हम ने १5 टॉप टंग ट्विस्टर को सूचीबद्ध किया है, जो आप अपने बच्चो को आसानी से सीखा सकते है । इसके कई फायेदे है।
टंग ट्विस्टर्स क्या है ?
अगर आप टंग ट्विस्टर बोलने मे असमर्थ है , तो घबराइये मत आप अकेले नहीं है। ये मात्रभाषा में होने के बावजूद भी कई लोग बोलने मे असमर्थता मेहसूस करते है।
टंग ट्विस्टर्स शब्दों (वर्णो और स्वरों) का समूह होता है जिनकी बार बार आवृति या बार बार दोराहे जाते है। जिसके कारण उनका उच्चारण तेजी से करने पर असजगता मेहसूस होती है।
यह भी पढ़े : क्या टंग ट्विस्टर्स जरुरी है बच्चो के लिए ?( Are Tongue Twisters Important For Kids?)
टंग ट्विस्टर्स के फायदे ?
- टंग ट्विस्टर्स के लगातार प्रयोग में लाने से शब्दों के उच्चारण मे शुद्धता आती है|
- टंग ट्विस्टर्स के प्रयोग से हमे यह स्पष्ट मिलती है की कौन- कौन से शब्दों और स्वरों का उच्चारण स्पष्ट रूप से नहीं करपा रहे है।
- यह एक अच्छा स्पष्ट उच्चारण व्यायाम (articulation exercise) है|
- कलाकार भी मंच पर परफॉर्म करने से पहले इसका अभ्यास करते है , जिससे मंच पर उनको उच्चारण करते वक़्त स्पष्ट रहे।
यह भी पढ़े : २१ टॉप इंग्लिश टंग ट्विस्टर्स (21 English Tongue Twisters)